कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने रियायती दर पर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

Published in NDTV India

Mar 6, 2024

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोचा नहीं होगा कि उनको भी कभी अपना बोरवेल सूखने की शिकायत करनी पड़ेगी. बेंगलुरु में पानी की किल्लत को लेकर सरकार की बेबसी इसी में दिखती है. डीके शिवकुमार ने कहा कि, हम रियायती दर पर सभी लोगों को टैंकर का पानी मुहैया कराएंगे. बोरवेल सूख गए हैं. हमारे घर का बोरवेल भी सूख गया है. मार्च के शुरू में ही शहर के तालाब सूख रहे हैं.

 

Acknowledgements

Veena Srinivasan quoted by Nehal Kidwai for NDTV India.

If you would like to collaborate with us outside of this project or position, write to us. We would love to hear from you.

Follow us and stay updated about our work: